Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

विख्यात पर्वतारोही बलजीत कौर ने उमंग के शिविर में रक्तदान किया

विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर विख्यात पर्वतारोही और एवरेस्ट समूह की दुर्गम पुमोरी चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बलजीत कौर ने स्वयं खून दान कर उमंग फाउंडेशन के रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया।फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं शिविर के संयोजक संजीव शर्मा ने बताया कि अर्की तहसील के गांव पथेड़ में सूरज पंचायत के साथ मिलकर यह शिविर लगाया गया। शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्की के एसडीएम विकास शुक्ला ने की। बलजीत कौर और विकास शुक्ला ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।उमंग फाउंडेशन ने बलजीत कौर को सम्मानित भी किया। सूरजपुर पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश शर्मा ने 37 वीं बार रक्तदान किया। वे और सायरी पंचायत की प्रधान अंजू राठौड़ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे ।नेपाल तिब्बत सीमा पर दुर्गम चोटी पुमोरी फतेह कर सोलन जिले में अपने घर लौटी बलजीत कौर ने कहा कि नियमित तौर पर रक्तदान करती हैं। उन्होंने कहा कि युवा रक्तदान को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। इससे वे बेबस मरीजों का जीवन बचाएंगे और स्वस्थ रहने के साथ-साथ नशे की बुराई से भी बचेंगे। संजीव शर्मा ने बताया कि उमंग फाउंडेशन की ओर से ट्रस्टी विनोद योगाचार्य, सवीना जहां, नीलम कंवर, डॉ. पूनम नेगी और गोपाल दास ने शिविर में सहयोग दिया। सूरजपुर पंचायत की ओर से प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, उप प्रधान कामेश्वर, नरेश, कर्म सिंह कंवर, कानू राम, विमला देवी और कान्ता ठाकुर ने शिविर में भागीदारी की। आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *