Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़   

के.के. खन्‍ना रोटरी क्‍लब शिमला के 63वें अध्‍यक्ष के रूप में नियुक्‍त।
 सुरेश भारद्वाज,शहरी विकास, नगर एवं ग्राम आयोजना,

आवास, सहकारिता, विधि एवं ससंदीय कार्य मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार ने के.के. खन्‍ना को रोटरी क्‍लब, शिमला का 63वां अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया । इस अवसर पर बोलते हुए भारद्वाज ने रोटरी क्‍लब शिमला केसदस्‍यों द्वारा समाज के कल्‍याणर्थ निस्‍वार्थ कार्य की सराहना की ।उन्‍होंने कहा कि रोटरी क्‍लब, शिमला को दिए गए धन का शत-प्रतिशतसामाजिक कार्यों पर व्‍यय किया जाता है । उन्‍होंने  के.के. खन्‍ना के लिए सफलतम रोटरी वर्ष की कामना की और उन्‍हें शिमला के निवासियों के लिए सामाजिक सेवा के हर क्षेत्र में सभी यथा संभव सहायता का आश्‍वासन दिया ।खन्‍ना ने कहा कि उनका प्रयास शिमला की शत-प्रतिशत जनसंख्‍या को कोविड टीकाकरण पर है । रोटरी इंटरनेशनल के अध्‍यक्ष रोटेरियन शेखर मेहता तथा डिस्ट्रिक्‍ट 3080 के डिस्ट्रिक्‍ट गर्वनर रोटेरियन अजय मदान ने,ठीक उसी प्रकार से कोविड-19 को समाप्‍त करने के लिए पूर्ण रूप से जुट जाने का निर्णय लिया है जैसे रोटरी पोलियो को लगभग समाप्‍त करने मेंसक्षम थी । उन्‍होंने कहा कि रोटरी 3080 ने हरियाणा सरकार के साथटीकाकरण अभियान के लिए उनके साथ जुड़ने के लिए एक एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए हैं । उन्‍होंने मंत्री से क्‍लब को राज्‍य सरकार के साथ जुड़ने में सहायता करने का अनुरोध किया । उन्‍होंने मंत्री से रोटरी टाऊन हॉल में टीकाकरण केन्‍द्र बनाने का भी अनुरोध किया, जिससे सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा मिल सके ।उन्‍होंने आगे कहा कि नियमित परियोजनाओं के अतिरिक्‍त वर्तमान वर्ष के दौरान वह उपलब्‍ध प्‍लॉट के साईज के आधार पर एक वृद्धाश्रम या वृद्ध मनोरंजन गृह बनाने का प्रस्‍ताव रखते है ।क्‍लब जल एवं मिट्टी संरक्षण में मदद करने के लिए चैडविक फॉल के मनोहर पर्यटन स्‍थल पर दो चैक डैम बनाएगा । इनमें से एक चैक डैम लगभग 150’x200’ का जल निकाय बनाएगा । स्‍थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वहां मछलियां भी पाली जाएगी । यह परियोजना आस-पास के गांवों के निवासियों को सिंचाई हेतु जल भी उपलब्‍ध कराएगी । यह परियोजना पूरी होने पर पर्यटकों को एक अतिरिक्‍त दिन ठहरने में सहायक होगी । इस परियोजना पर लगभग 45 लाख रूपए की लागत की संभावना है । रोटरी डिस्‍ट्रिक्‍ट ने रोटरी इंटरनेशनल से परियेाजना के लिए 20-25 लाख रूपए की वित्‍तीय सहायता का आश्‍वासन दिया है । रोटरी क्‍लब शिमला लगभग 25 बीघा भूमि में एक रोटरी आयुर्वेदिक उद्यान भी बनाएगा । वन विभाग के साथ परामर्श से भूमि का चयन किया गया है । यह हिमाचल प्रदेश के औषधीय पौधों को प्रदर्शित करेगा । उद्यान में एक नर्सरी भी विकसित की जाएगी जिससे लोग घरों में औषधीय पौधे लगा सके ।क्‍लब ने सरकारी स्‍कूलों को दस लाख रूपए से अधिक लागत के 525 बेंच और डेस्‍क उपलब्‍ध कराने का प्रस्‍ताव किया है । रोटरी डिस्ट्रिक्‍ट इसे 2000 रूपए से अधिक बाजार मूल्‍य की तुलना में 1400 रूपए प्रति की दर पर निर्मित प्राप्‍त करेगी । क्‍लब डिस्क्ट्रि गर्वनर रोटेरियन अजय मदान की सहायता से शिमला जिला के ग्रामीण क्षेत्र में एक मेगा मेडिकल कैंप भी आयोजित करेगा । हाल ही में आश्‍वस्‍त किया गया है कि वह कैंप के लिए वरिष्‍ठ मल्‍टी स्‍पेशियलिटी डॉक्‍टरों और अन्‍य स्‍टॉफ की व्‍यवस्‍था करेंगे ।खन्‍ना ने क्‍लब के पाक्षिक बुलेटिन का प्रकाशन आरंभ करने का प्रस्‍ताव रखा । इसमें रोटरी इंटरनेशनल , क्‍लब के सदस्‍यों और क्‍लब द्वारा संचालित पूर्व और वर्तमान परियोजनाओं के संबंध में जानकारी होगी । इसके अतिरिक्‍ल यह क्‍लब द्वारा प्रायोजित तीन रोटारैक्‍ट क्‍लबों तथा इंटरैक्‍ट क्‍लब की गतिविधियों के संबंध में जानकारी देगा ।इस अवसर पर रोटेरियन परीक्षत मेहदूदिया ,सहायक गर्वनर, जोन I,डिस्ट्रिक्‍ट 3080 , रोटेरियन रमेश भार्गव , पूर्व डिस्ट्रिक्‍ट गर्वनर , रोटेरियन ध्‍यान चंद, पूर्व डिस्क्ट्रिक्‍ट गर्वनर, रोटेरियन पदम, आईपीपी रोटरी क्‍लब शिमला, रोटेरियन प्रभज्‍योत, अध्‍यक्ष एवं रोटेरियन जे.के.पाठक, सचिव, रोटरी क्‍लब, शिमला, मिड टाऊन, रोटेरियन मीनाक्षी , अध्‍यक्ष और रोटेरियन रूचिरा टंगरी, सचिव, रोटरी क्‍लब शिमला हिल क्‍वीनस्, मधु सूद, अध्‍यक्ष एवं शालिनी डडवाल, सचिव, इनर व्‍हील क्‍लब, शिमला, पारूल ग्रोवर सचिव,इनर व्‍हील क्‍लब शिमला विकास नगर तथा रोटरी क्‍लब शिमला के सदस्‍य एवं उनके पति/पत्‍नी उपस्थित थे ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *