Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

भारतीय खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य के 3258 किसानों से सीधी खरीद के माध्यम से 13040 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है, जो कि गत वर्षों की खरीद की तुलना में चार गुना अधिक है। यह जानकारी भारतीय खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र महाप्रबंधक डाॅ. राजेश गुलिया ने दी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान 3128 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी, जिसका किसानों को इलैक्ट्राॅनिक माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत 25.75 करोड़ रुपये का भुगतान सीधा उनके खातों में किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के तहत असाधारण स्थिति में भी यह उपलब्धि हासिल की गई है।
प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना 3 में प्रदेश के लिए 28644 मीट्रिक टन गेहूं और चावल मुफ्त मई व जून माह में आंबटित किया गया था। इसी योजना के तहत 16822.95 मीट्रिक टन गेहूं और 11821.614 मीट्रिक टन चावल मई और जून, 2021 में आंबटित किया गया, जो लाभार्थियों को मुफ्त में देने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 4 के अंतर्गत माह जुलाई से नवम्बर, 2021 तक 71611 मीट्रिक टन गेहूं और चावल हिमाचल क्षेत्र के लिए आंबटित किया गया, जिसके तहत 42057.375 मीट्रिक टन गेहूं और 29554.025 मीट्रिक टन चावल आंबटित किया गया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चैथे चरण का मुफ्त राशन जुलाई से नवम्बर, 2021 के लिए प्रति व्यक्ति 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल आंबटित किया जा रहा है। अभी तक 5081 मीट्रिक टन गेहूं और चावल की मात्रा उठाई गई है।
उन्होंने कहा कि यह समस्त उपलब्धियां परस्पर सहयोग से पूर्ण की गई है। इन कार्यों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार एवं संबंधित एजेंसियों का समन्वय व सहयोग प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि 15 मार्च, 2021 से 10 जून, 2021 के दौरान किसानों की सुविधा के लिए भारतीय खाद्य निगम ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न पांच राजस्व जिलों में 8 खरीद केन्द्र खोले गए ताकि किसान अपने गेहूं को नजदीकी खरीद केन्द्रों पर बेच सके और समय व पैसे की किसानों की बचत हो सके। प्रदेश में जिला सिरमौर के पांवटा साहेब, काला अंब, जिला ऊना के हरोली, टकरला, जिला सोलन में नालागढ़, जिला कांगड़ा में फतेहपुर, ठाकुराद्वारा और जिला बिलासपुर के घुमारवीं में यह मण्डियां खोली गई है।
बैठक में उप महा प्रबंधक वित्त राजेश वर्मा तथा सहायक महा प्रबंधक तपस रंजन सेठी उपस्थित थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *