Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

छात्रों की विभिन्न समस्याओ को लेकर NSUI व युवा कांग्रेस ने राजभवन जाकर ADC के माध्यम से राज्यपाल को करवाया अवगत
NSUI व युवा कांग्रेस द्वारा छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चली भूख हड़ताल सोमवार को भी जारी रही | बीते 28 जून से चली भूख हड़ताल लगातार प्रदेश के विभिन्न विधासभा क्षेत्रों व जिला मुख्यालयों पर जारी है | सोमवार को NSUI प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजभवन जाकर AdC के माध्यम से राज्यपाल को छात्रों की समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की टीकाकरण नीति मे खामियों को लेकर महामहिम राज्यपाल को अवगत करवाया | वही NSUI प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा की बीते दिनों राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी कोरोना महामारी के चलते छात्रों को Pramote किया, दूसरी तरफ पंजाब विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय जहा online परीक्षाए ले सकता है तो हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय online परीक्षाए करवाने मे क्यों सक्षम नही है यह मूल प्रश्न है| वही युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने बताया की छात्रों की सुरक्षा ही हमारे लिए प्रमुख मुद्दा है हमने सोमवार को राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को भी अवगत करवाया है यदि प्रदेश सरकार ने सात जून तक कोई उचित फैसला छात्रों के पक्ष मे नही लिया तो उसके बाद आंदोलन को और उग्र किया जाएगा और कानून व्यवस्था की पुरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी | वही सोमवार को भूख हड़ताल को जारी रखते हुए NSUI प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट , योगेश यादव, चंदन महाजन भूख हड़ताल पर बैठे|

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *