शिमला,हिमशिखा न्यूज़
कॉलेजों में शुरू होगी एडमिशन, अगस्त माह से लगेगी कक्षाएं
हिमाचल प्रदेश में कॉलेज खोलने को लेकर कैबिनेट ने फैसला लिया है। हिमाचल में जुलाई के अंतिम सप्ताह में एडमिशन के लिए कॉलेज खोल दिए जाएंगे और अगस्त के दूसरे सप्ताह से नियमित कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। हालांकि स्कूल खोलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
तीसरी पांचवी आठवीं केे प्रश्न पत्र बोर्ड तय करेगा.कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सरकारी स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के प्रश्न पत्र 2021-22 से स्कूल शिक्षा बोर्ड तय करेगा। तीसरी कक्षा के पेपर चेक करने के लिए क्लस्टर बनाए जाएंगे। पांचवीं कक्षा के पेपर ब्लॉक स्तर पर चेक किए जाएंगे जबकि आठवीं कक्षा के पेपर जिला स्तर पर चेक होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।