शिमला,हिमशिखा न्यूज़
हिमाचल में पिछले 24 घंटो कोरोना संक्रमण के मामले रिकाॅर्ड 674 केस आए हैं। 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है। शिमला जिले में तीन, कुल्लू में दो और कांगड़ा जिले में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।शिमला जिले में जिन मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, उनमें एक 78 वर्षीय बुजुर्ग, 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 56 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, कुल्लू जिले में 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ-साथ एक 68 वर्षीय वृद्ध ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। इस बीच, कांगड़ा जिले में 80 वर्षीय वृद्धा की भी इसी संक्रमण से मौत हुई है।ये सभी कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ किसी न किसी अन्य रोग से भी पीड़ित थे। राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 371 हो गया है। रविवार को मंडी में जिले सबसे ज्यादा 247 मामले आए हैं। शिमला जिले में 150, कुल्लू में 72, चंबा में 52, सोलन में 43, लाहौल-स्पीति में 39, कांगड़ा में 38, बिलासपुर में 14, हमीरपुर में 7, किन्नौर और ऊना में 5-5 और सिरमौर में 2 मामले कोरोना पाजिटिव आए हैं।राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़ा 25 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 25486 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 20375 मरीज ठीक हो चुके हैं। रविवार को 150 मामले ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के 4716 एक्टिव केस हो गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना का रिकवरी रेट 79.94 प्रतिशत रहा। काेराेना से मरने वालाें की संख्या 371 पहुंच गई है