Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिल्स क्वीन शिमला वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हो गई। शिमला के लगभग सभी होटल और पार्किग फुल हो गए हैं। शनिवार को शिमला के बाजारों में पर्यटकों की काफी चहलपहल रही। शनिवार दोपहर के समय सर्कुलर रोड पर स्थित ज्यादातर छोटी व बड़ी पार्किंग गाड़ियों से फुल हो गई। इसके चलते कई सैलानियों ने सर्कुलर रोड पर ही जगह-जगह गाड़ियां खड़ी कर दीं, जिससे सड़कों में बार-बार जाम की स्थिति बनी रही।होटल कारोबारियों के अनुसार शनिवार दोपहर तक ही शहर के होटलों में आक्युपेंसी 90 फीसद तक पहुंच गई। कई छोटे होटल शाम तक पैक हो गए। इससे सैलानियों को होटल की बुकिग के लिए भी काफी भटकना पड़ा। सर्कुलर रोड से मालरोड जाने के लिए लिफ्ट के बाहर भी दोपहर से लेकर शाम तक सैलानियों की कतारें लगी रहीं। मालरोड से लेकर लोअर बाजार, लक्कड़ बाजार के रेस्टोरेंट, होटल और ढाबे सैलानियों से दिनभर भरे रहे। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को सभी होटल पैक होने की उम्मीद है। कोविड-19 में पाबंदियों में मिली ढील के बाद से करीब छह से सात लाख वाहन हिमाचल में प्रवेश कर चुके हैं। लोग पहाड़ों में आकर मुख्य पर्यटन स्थलों पर घूमना पसंद करते हैं। जिनमें शिमला, मनाली, कुल्लू, कुफरी प्रमुख हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक इन जगह पर आते हैं। पर्यटकों के बढ़ने से शिमला शहर में ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ जाती है। गर्मी से राहत पाने और सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *