Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल प्रदेश में रविवार 11 जुलाई से मानसून के रफ्तार पकड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 16 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। बता दें, बीते कई दिनों से विभाग की ओर से मौसम को लेकर जारी अलर्ट व पूर्वानुमान फेल ही साबित हुए हैं। हालांकि, शुक्रवार रात को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल बरसे।

राजधानी शिमला में शनिवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की धूप खिली। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम मिलाजुला बना रहा। हालांकि शनिवार को किसी भी क्षेत्र में बारिश नहीं हुई। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 39.6, भुंतर में 35.0, बिलासपुर में 34.5, हमीरपुर में 33.2, सुंदरनगर में 32.7, कांगड़ा में 32.4, चंबा में 30.3, सोलन में 30.7, धर्मशाला-नाहन में 29.2, कल्पा में 26.4, केलांग में 26.2, शिमला में 25.4 और डलहौजी में 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शुक्रवार रात को ऊना में न्यूनतम तापमान 29.0, बिलासपुर में 24.0, भुंतर-चंबा में 23.0, हमीरपुर में 22.6, कांगड़ा में 22.5, सोलन में 22.0, धर्मशाला में 20.6, मनाली में 19.4, शिमला में 18.5, कल्पा में 13.6 और केलांग में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में रविवार और सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर और शिमला जिला के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 13 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार रात को भराड़ी में 72, मलां में 63, शाहपुर में 59, काहु में 53, जोगिंद्रनगर में 49, नाहन में 42, सुंदरनगर में 41, गोहर में 32, सरकाघाट में 27, गगल में 24, धर्मशाला में 20, मंडी में 16, सुजानपुर टीहरा में 13, पालमपुर में 12, भोरंज-गुलेर में 10, संगड़ाह में 9, बिलासपुर में 7 और बंजार में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *