Spread the love

कोटखाई,हिमशिखा न्यूज़ 

भारतीय जनता पार्टी जुब्बल नावर कोटखाई मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष गोपाल जबैइक जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व भाजपा के कद्दावर नेता बागबानो के मसीहा स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई।बैठक में शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, जिला महासु के प्रभारी बिहारी लाल शर्मा,सह प्रभारी कुसुम सदरेट,प्रदेश भाजपा आइटी संयोजक चेतन बरागटा का मार्गदर्शन मिला उन्होने इस बैठक मे पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी विधानसभा उपचुनाव व मिशन रिपीट 2022 के लिए प्रदेश से बनाई गयी योजना को क्रियान्वित करने की अपील की।
भाजपा जुब्बल नावर कोटखाई कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्‍ताव पास करते हुए जयराम सरकार की जमकर तारीफ की गई वहीं,कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया।कार्यसमिति की ओर से पारित राजनीतिक प्रस्‍ताव में आगामी जुब्‍बल कोटखाई उपचुनाव में पार्टी प्रत्‍याशी को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया। प्रस्‍ताव में कहा गया है कि ऐसा कर सब मिलकर उप-चुनाव व 2022 के मिशन रिपीट के सपने को साकार कर सकेंगे।प्रस्‍ताव में कहा गया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में कोविड-19 काल के समय उत्तम कार्य किया है। इस समय प्रधानमंत्री गरीबों के मसीहा बन के उभरे है, भाजपा 2022 के लिए तैयार है और इसका रोडमैप बन चुका है बैठक को संबोधित करते हुए शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम गुलेरिया जी ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उप चुनावों में हमें पूरा विश्वास है कि सरकार एवं संगठन हर चुनौती का सामना करेगी और हम एक अच्छा प्रदर्शन करते हुए जुब्बल नावर कोटखाई का उपचुनाव जीतेंगे। भाजपा उपचुनाव के लिए तैयार है और इसका रोडमैप बन चुका है बेहतर तालमेल के साथ सरकार एवं संगठन आगे बढ़ रहे हैं और हम शक्तिशाली दल की तरह चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा दिवंगत नरेन्द्र बरागटा ने बागवानी, सड़क व जन कल्याण से जुड़े ऐसे कई काम किए, जिनके लिए क्षेत्र की जनता उन्हें हमेशा याद करती रहेगी। वह क्षेत्र के लोगों के मुद्दे अपनों से लड़कर भी उठाते रहे।दिवंगत नरेंद्र बरागटा देश में पहली बार हिमाचल के लिए एंटी हेलगन लाए थे। इस विदेशी तकनीक से उन्होंने प्रदेश के सेब बागवानों की ओलावृष्टि की समस्या का निदान करने का प्रयास किया था। बागवानी महत्व की ठियोग-हाटकोटी सड़क के निर्माण के लिए भी बरागटा ने लंबी लड़ाई लड़ी थी।विपक्षी दलों ने देश में वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैला कर हमारे वैज्ञानिकों का मनोबल गिराया पर हमारे प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगाकर देश को पुरी दुनिया में नंबर वन तक पहुंचाया।इसी प्रकार हिमाचल वैक्सीन लगाने में पूरे देश भर में अच्छा कार्य कर रहा है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: