Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़ 

देहरा भाजपा ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के गुलेर से नंदपुर  को जोड़ने वाले पुल के लिए नाबार्ड से 11 करोड़  के लगभग राशि स्वीकृत करबाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हमीरपुर के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और देहरा के पूर्व विधायक रविंद्र रवि का धन्यबाद किया। इस पर बोलते  हुए मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, जिला महामंत्री जगदीप डडवाल तथा भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सुकृत सागर ने कहा कि इस पुल को बजट उपलव्ध करबाने के लिए देहरा के तत्कालीन विधायक रविंद्र रवि ने वर्ष 2013 से ही प्रयास शुरू कर दिए थे। जिसके तहत 9 अप्रैल 2103 को पुल बनने वाली जगह की जमीन जांची गई  तथा 17 अगस्त 2013 को पुल का ब्रीफ नोट त्यार किया गया। उसके बाद 2014-15 में रविंद्र रवि ने अपनी विधायक प्राथमिकता में इस पुल को डाल कर  डीपीआर बनाने सहित आगामी कार्रवाई शुरू करवा दी थी। डॉ. सुकृत सागर ने कहा कि रवि ने यह योजना तब विधायक प्राथमिकता में डाली थी जब मौजूदा विधायक, यहां से विधायक बनने के सपने देख रहे थे। डॉ. सुकृत ने बताया कि विधायक प्राथमिकता में डालने के बाद 19 अप्रैल 2017 को इस पुल के लिए हाइड्रोलिक डाटा तैयार किया गया जिसके बाद 24 जून 2017 को प्रोपोजल ड्राइंग बनाई गई। प्रपोजल ड्राइंग भी रविंद्र रवि ने ही बनबाई और जब 30 अक्तूबर 2017 को इसकी जियोटेक्निकल रिपोर्ट बनी तब भी रविंद्र सिंह रवि ही देहरा के विधायक थे।डॉ. सुकृत सागर ने कहा कि उसके बाद 2018 में जब रवि विधायक नहीं रहे तो 2018 से 19 तक इसकी प्रक्रिया काफी धीमी हो गई। लेकिन उसके बाद 2019 में जब देहरा की जनता ने एक स्थानीय नेता के विरोध के बाबजूद भी अनुराग को भारी मतों से जीत दिलवाई ओर अनुराग वित्त राज्य मंत्री बने।  जिससे नाबार्ड से पैसा स्वीकृत करबान आसान हो गया क्योंकि नाबार्ड वित्त मंत्रालय के अधीन ही आता है और रवि के पुनः निवेदन पर अनुराग ने नाबार्ड से 10 करोड़ के लगभग राशि स्वीकृत करवाकर देहरा की जनता को यह सौगात दी। अनुराग का केंद्र में वित्त मंत्री होने का सबसे बड़ा लाभ आज देहरा की जनता को मिला है। डॉ. सुकृत सागर ने कहा कि यह सारे तथ्य साबित करते हैं कि देहरा के विधायक नन्द नाला पुल मामले में जनता से झूठ बोल रहे हैं और झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं जबकि देहरा की जनता समझदार है हर बात को जानती है। भाजपा देहरा ने इसके साथ सभी कागजात उपलव्ध करवाए।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *