Spread the love

काँगड़ा,हिमशिखा न्यूज़

डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा के चिकित्सक कोरोना काल में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। मौजूदा समय में कुछ असुविधाएं सामने आ रही हैं जिन्हें जल्द दूर किया जाएगा। यह शब्द नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायर अरूण मैहरा (कूका) ने वीरवार को टांडा में अस्पताल प्रशासन से बातचीत के उपरांत कहे। विधायक ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल तकरीबन आधे प्रदेश का भार सह रहा है लेकिन यहां के डॉक्टर अपनी तरफ से हर मरीज को बेहतर सुविधाएं देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि कुछ खामियां सामने आई हैं जिससे मरीजों और स्टाफ दोनों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जल्द ही इन खामियों को दूर किया जाएगा और टांडा में किसी को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। अरूण मैहरा ने कहा कि अन्य पीएचसी, सीएचसी से मरीजों को सीधे टांडा रैफर किया जा रहा है जिससे टांडा पर अत्याधिक बोझ पड़ रहा है और यह भी यहां होने वाली असुविधा का एक प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि इस बारे में वह स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे और सरकार से भी मांग करेंगे कि कोई ऐसी रिपोर्ट सभी अस्पतालों में तैयार हो, जहां से मरीजों को रैफर किया जाता है। क्योंकि कई मामलों में सामान्य बीमारियों जिनका उपचार वहीं हो सकता है उन्हें भी टांडा रैफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रसव के भी कई मामले ऐसे सामने आते हैं जिनमें कंपलीकेटेड केस बताकर गर्भवती महिला को रैफर कर दिया जाता है लेकिन टांडा में उसका सामान्य प्रसव होता है। यदि अन्य अस्पतालों में तैनात स्टाफ भी अपना काम ईमानदारी से करे तो टांडा जैसे बड़े अस्पतालों पर अत्याधिक बोझ नहीं पड़ेगा।विधायक अरूण मैहरा ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से मरीज टांडा रैफर किए जाते हैं लेकिन टांडा के डॉक्टरों ने कभी उपचार देने से मना नहीं किया। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण कई बार दिक्कतें पेश आ रही हैं जिनको जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे पहले लड़ाई टांडा से ही शुरू हुई है जो आज भी जारी है। इसके लिए उन्होंने टांडा अस्पताल स्टाफ को बधाई भी दी। विधायक ने लोगों से भी अपील की है कि वह छोटी-छोटी बीमारियों के लिए टांडा में भीड़ न लगाएं। ताकि सही में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को तुरंत और त्वरित उपचार मिल सके। विधायक ने कहा कि जल्द ही रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे जिसका लाभ जनता को मिलेगा।FacebookTwitterEmailWhatsAppCopy Link

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *