Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव मैंं कांग्रेस अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है। एक तरफ जहां कांग्रेसी विधायक सदन में सरकार से रोजगार और कई गंभीर मामलों पर घेरने में लगी है। तो वहीं, अब कांग्रेस आईटी सेल भी बीजेपी आईटी सेल चुनौती देने के लिए तैयार है। कांग्रेस सचिव व हिमाचल सह प्रभारी संजय दत्त सभी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से जुड़ने का साफ संदेश दिया है। संजय दत्त ने कार्यकर्ताओं संग एक बैठक में कहा कि बीजेपी के प्रोपेगेंडा को रोकने के लिए कांग्रेस आईटी सेल को मजबूत बनाना पड़ेगा। वहीं, दत्त ने कहा, “बीजेपी ने सोशल मीडिया पर प्रोपेगेंडा फैलाकर कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया है। उस झूठे माहौल को तोड़ने की जरूरत है। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा”। इसलिए सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ें। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सोशल मीडिया के साथ पार्टी के हर कार्यकर्ता को जुड़ने को कहा।उन्होंने फेसबुक और ट्विटर के जरिये आम लोगों तक कांग्रेस की आगामी नीति पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की टीम बीजेपी के हर दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देगी। वहीं, इस बैठक में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के चैयरमेन अभिषेक राणा ने कहा की पार्टी के सभी नेताओं को सोशल नेटवर्किंग साइट्स के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की टीम एकजुट होकर कार्य कर रही है। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *