Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा  मानसून सत्र के  दूसरे दिन  पिछले माह से हो रही भारी बारिश भूस्खलन और खालिस्तानी समर्थकों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर झंडा ना फहराने की धमकी पर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि  खालिस्तानी समर्थकों द्वारा दी जा रही धमकियों  से जनता नहीं डरेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल शांति प्रिय प्रदेश है। कुछ अलगाववादी लोग यहां की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी धमकियों से प्रदेश के लोग डरने वाले नही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी प्रकिया के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर हर व्यक्ति अपने घर में भी झंडा फहराएगा। इसके साथ ही सदन में जयराम ठाकुर ने प्रदेश में पिछले माह से भारी बारिश  से हो रहे नुकसान पर कहा कि हिमाचल में मानसून की भारी बारिश से करोड़ों का नुकसान हुआ है। रेसक्यू  व अन्य टीमें किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बंद पड़ी सड़कों व बाधित बिजली की बहाली पर काम किया जा रहा है। वहीं, खालिस्तानीयों की धमकियों पर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री  ने कहा कि हिमाचल सरकार को यह मसला केंद्र के समक्ष उठाना चाहिए और इसकी जांच का जिम्मा जांच एजेंसियों को जल्द से जल्द सौंप देना चाहिए।  

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *