सुख आश्रय कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान
हिमाचल प्रदेश डेंटल काउंसिल और एचपी डेंटल ऑफिसर ऐसोसिएशन ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को सुख आश्रय कोष के लिए पांच लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए तीन लाख रुपये के चेक भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के अंशदान पीड़ित मानवता के राहत एवं पुनर्वास के कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
निदेशक दंत चिकित्सा एवं अध्यक्ष डॉ. सतीश चौधरी, पंजीयक डॉ. शैली परमार, हिमाचल दंत चिकित्सक संगठन के अध्यक्ष डॉ. कमलजीत सिंह, कोषागार डॉ. सोनक शर्मा और अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।