Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ ​

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार दोपहर  समाप्त हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदन की कार्यवाही समाप्ति के साथ अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी। विधानसभा में आज विपक्ष उपस्थित नहीं था।  सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष को हटाने का नोटिस दिया और बाहर धरने पर बैठ गए  2 अगस्त को शुरु हुए  मानसून सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें आयोजित की गई। 5 अगस्त व 12 अगस्त, 2021 के दिन गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किये गये थे। इस दौरान  सदन की कार्यवाही 46 घंटे 11 मिनट चली। कोरोना महामारी के चलते हांलाकि इस सत्र का आयोजन करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था लेकिन विधान सभा सचिवालय के अधिकारी व कर्मचारी इसके आयोजन के लिए पूरी तरह सजग व समर्पित थे। हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुमूल्य सहयोग तथा इन सभी के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है।  इस सत्र के दौरान  कुल 402 तारांकित तथा  184 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाओं पर सरकार द्वारा उत्तर उपलब्ध करवाए गए। नियम-46 के अन्तर्गत एक प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ जिस पर माननीय मन्त्री द्वारा अपने सुझाव दिये गये । नियम-61 के अन्तर्गत  3 विषयों, नियम-62 के अन्तर्गत 13 विषयों, व नियम-130 के अन्तर्गत 5 प्रस्तावों पर माननीय सदस्यों ने सार्थक चर्चा की। इसके अतिरिक्त नियम-101 के अन्तर्गत 4 गैर-सरकारी संकल्प प्रस्तुत हुए तथा चर्चा की तथा माननीय सदस्यों ने अपने बहुमुल्य सुझाव दिये व संकल्प वापिस लिए गए। एक संकल्प सदन द्वारा पारित किया गया । जिसे आगामी कार्रवाई हेतु सरकार को प्रेषित किया जाएगा ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *