Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल में पिछले तीन दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है। प्रदेश भर में रूक रूक कर बारिश हो रही है। इस बारिश  से प्रदेश भर के कई क्षेत्रों में सड़क बिजली और पानी की व्यवस्था चरमरा गई है। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच रविवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 22 और 26 अगस्त के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में 28 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि हिमाचल के लिए जारी नेशलन फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के चार जिलों शिमला, कुल्लू, चंबा और किन्नौर के कई भागों में 23 अगस्त को बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
…….शिमला में हर विभाग को हो रहा नुकसान
राजधानी शिमला  में देर रात से हो रही भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन  हुआ है। शहर में जगह-जगह हरे पेड़ उखड़ गए हैं। खलीनी के पास पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए ठप हो गई। वहीं पेड़ गिरने से कई जगह बिजली के खंभे टूट गए, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहीं विकासनगर में भी देवदार के दो पेड़ एक साथ गिर गए। इससे बिजली का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे देर रात से ही इलाके में बिजली गुल है। गिरि पेयजल परियोजना में फिर गाद आने से शिमला शहर के लिए पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। शहर में अभी ज्यादातर इलाकों में तीसरे दिन ही पानी दिया जा रहा है। भारी बारिश से ढली बाईपास पर पत्थर गिरने का एक बार फिर शुरू हो गया है। यहां रुक-रुक कर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सफर खतरे से खाली नहीं है। वहीं छराबड़ा व हसन वैली में भी एनएच पर भूस्खलन की सूचना है। किन्नौरऔर ऊपरी शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *