Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

जयराम ठाकुर मंत्रिमंडल की  बैठक में प्रारंभिक व उच्चतर शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 4000 पदों के भरने को मुहर लग गई है। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती का फैसला लंबे समय से रुका हुआ था। पिछली कैबिनेट बैठक के दौरान ही भर्ती को मंजूरी मिलने की उम्‍मीद थी। लेकिन तब वित्त की ओर से फाइल अप्रूव नहीं की गई थी।4000 पदों में 1360 पद उच्च शिक्षा और 2640 पद प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे। इनमें 810 जेबीटी, 820 कला शिक्षक, 870 पीईटी, 561 कॉलेज प्रवक्ता, 214 स्कूल न्यू प्रवक्ता, 250 जेओए(पुस्तकालय), 16 कॉलेज आर्चाय सहित तबला वादकों व योगा शिक्षकों के भी पद भरने का फैसला लिया गया है
जेबीटी के रिक्त पदों पर जेबीटी के समकक्ष योग्यता वाले 24 गैर-आवासीय विशेष प्रशिक्षण शिक्षकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति का निर्णय लिया।
चंबा में एक मिडल को हाई स्कूल और दो हाई स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा दिया है।
कैबिनेट ने सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज में अटल आदर्श विद्यालय भी खोलने का फैसला लिया है
जेबीटी के समकक्ष योग्यता रखने वाले एनआरएसटी अनुदेशकों को ग्रामीण विद्या उपासकों में परिवर्तित करने के बारे में निर्णय होना है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *