Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़ 

24 घंटे सेवाएं प्रदान करेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड –बिक्रम ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश के उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा है कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं प्रदान की जायेंगी । जयराम सरकार ने आपातकालीन चिकित्सा संस्थान के रूप में स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ को स्तरोन्नत करने की मंजूरी प्रदान कर दी है । सरकार द्वारा शीघ्र ही अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कस्बा कोटला तथा जसवां परागपुर के अंतर्गत गरली क्षेत्र की जनता को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एंबुलेंस सेवाएं आरंभ की गई हैं । उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शीघ्र ही ईएसआईसी के मेडिकल ट्रिब्यूनल का गठन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर जयराम सरकार बनने के उपरांत डाडासीबा अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल किया गया है तथा यहां हाल में  अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है । स्वास्थ्य के क्षेत्र में जसवां परागपुर  विधानसभा क्षेत्र के अंदर तीव्र गति के साथ कार्य हो रहा है । जनता की मांग पर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया है । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सदैव जसवां परागपुर  क्षेत्र की अनदेखी की जबकि भाजपा सरकार ने साढ़े तीन  वर्ष के कार्यकाल में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं । उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त स्टाफ के साथ-साथ  अन्य मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है । 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *