Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़। 28/09/2021

नहींहोगी पटवारियों की नई भर्ती, जल्द सभी खाली पद भरेगा विभाग, अब नहीं बैठेगा नया बैच

हिमाचल सरकार अब पटवारियों का नया बैच नहीं बिठाने जा रही है। इसकी वजह यह है कि वर्तमान में जितनी वैकेंसी राज्य के पटवार सर्किल में है, वह सारी भर जाएगी। अगले साल की संभावित वैकेंसी को भी पिछले बैच में ही ध्यान में रख लिया गया था। इसलिए नया बैच एकदम बिठाने की जरूरत नहीं है। राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 1100 पटवारियों का बैच जोगिंद्रनगर राजस्व ट्रेनिंग संस्थान से पासआउट होने वाला है। रिजल्ट के बाद अब नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। वर्तमान में करीब 600 पद पटवारियों के खाली चल रहे हैं और ये सभी इस नियुक्ति में भर जाएंगे। इसके साथ ही इस साल और अगले साल की वैकेंसी भी इसमें कवर होने जा रही है। दरअसल दो साल पहले जब यह बैच बिठाया गया था, तो अगले एक साल की वेकेंसी को भी ध्यान में रखा गया था। इसलिए अब एकदम नया बैच बिठाने की जरूरत नहीं है।

वर्तमान में राज्य में दो हजार से ज्यादा पटवार सर्किल हैं और इनमें से करीब 600 खाली चल रहे हैं। कई पटवार सर्किलों में एक से ज्यादा पंचायतें हैंं। ऐसे में पटवारी न होने से राजस्व कार्यों और बाकी सरकारी योजनाओं के लागू करने पर असर पड़ रहा है। राजस्व मंत्री ने बताया कि यह पहली बार होगा कि राज्य जीरो वेकेंसी की तरफ जाएगा। इसके बाद जहां से भी नया पटवार सर्किल खोलने की मांग आएगी, उस पर भी सरकार विचार कर सकेगी। एक महीने के भीतर नई नियुक्तियां जाएंगी और फिर हर पंचायत को पटवार सर्किल के हिसाब से पटवारी मिल जाएंगे। इसके बाद पटवारी ट्रेनिंग का नया बैच बिठाने की फिलहाल जरूरत नहीं है। इसलिए अब नया चयन पटवारियों के लिए नहीं होगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *