Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़।।25/12/2021 ​

उद्योग मंत्री ने किया देहरा घाटी से बाड़ी मार्ग का भूमिपूजन50 लाख से होगा सड़क का सुधारीकरण व विस्तारीकरण

उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी में सड़क मार्ग के स्तरोन्नयन का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ करवाया। औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत 50 लाख की लागत से होने वाले इस सड़क के स्तरोन्नयन कार्य से देहरा घाटी से गांव बाड़ी सड़क मार्ग का न केवल सुधार किया जाएगा अपितु इसका विस्तार भी किया जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि गांव के लोगों की दशकों से मांग थी कि सड़क का निर्माण कर इसे सुविधाजनक बनाया जाए। सरकार ने न केवल इस सड़क का निर्माण करवाया अपितु अब औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत इस सड़क का स्तरोन्नयन भी किया जा रहा है, जिसे वह बहुत जल्द क्षेत्र की जनता को समर्पित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में रहने वाली जनसंख्या को आने वाले दिनों में आरामदायक यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।उन्होंने बताया कि प्रदेश में जयराम सरकार आने के बाद जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे जहां आज तक सड़क मार्ग उपलब्ध नहीं था, उन गांवों को सड़क से जोड़ने का कार्य भी प्रदेश सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में औद्योगिक गलियारे के अन्तर्गत ही करोड़ों रूपये की लागत से सड़को का निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें 2 करोड़ रूपये की लागत से कोटला अमरोह से पतियाल बस्ती संपर्क मार्ग, 19 लाख की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 503 से बाबा टिल्ला से बगली संपर्क मार्ग, 24 लाख की लागत से मुख्य मार्ग बेही से शिव मंदिर- पठानिया बस्ती, 3 करोड़ की लागत से जनडौर से जोल मार्ग का सुधारिकरण और 71 लाख की लागत से रिड़ी कुठेड़ा से तलपियां दी सराये का सुधारीकरण किया जा रहा है।उद्योग मंत्री ने लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए, उनका लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *