शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 04/02/2022
भारी बर्फबारी के कारण कुफरी, फागू नारकंडा,खड़ापत्थर, चौपाल कुपवी और खिड़की मार्ग अवरुद्ध है। इन मार्गो पर मशीनरी लगी हुई है किंतु लगातार बर्फबारी के कारण सड़क अभी भी अवरूद्ध है।
शिमला शहर में भी लगातार बर्फबारी हो रही है जिस कारण अधिकतर स्थानीय मार्ग अभी अवरूद्ध है। इन मार्गो पर भी मशीनरी लगी हुई है किंतु लगातार बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन है।
सभी से अनुरोध है कि आवश्यक होने पर ही यात्रा पर निकले।