किन्नौर,हिमशिखा न्यूज़ 04/02/2022
जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में दो दिन से आसमानी आफत जारी है जिससे जिला फिर से शीत लहर की चपेट में आ गया है ।
जिला किन्नौर में 8 दिन पहले लगातार 3 दिन भारी हिमपात हुआ था जिससे जिला के 5 दर्जन से अधिक सम्पर्क सड़क मार्गों के अबरुद्ध होने के साथ साथ विद्युत आपूर्ती , पेयजल स्कीमें भी बाधित हूई थी जिससे जनजीवन भी पूरी तरह प्रभावित हो गया था।
जिला में फिर से हिमपात शुरू हो गया है और यदि यह हिमपात इसी तरह जारी रहा तो आने वाले दिनों में लोगों की परेशानियां फिर बढ़ सकती हैं ।
जिला के कल्पा, सांगला, छितुकुल व आसरंग रिकांगपिओ, पांगी आदि में हिमपात व निचले क्षेत्रों पवारी, कड़छम , टापरी , चोलिंग व भाबानगर आदि में बारिश हो रही है।
जिला में हो रहे हिमपात व बारिश से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना भी मुश्किल हो गया है ।
जिला किन्नौर प्रशासन द्वारा लोगों को घरों पर ही रहने व अनावश्यक रूप से यात्रा ना करने की अपील की गई है।