शिमला,हिमशिखा न्यूज़।09/02/2022
शिमला के ठियोग के गल्लू के पास एक HRTC बस जो हरिद्वार से सराहन जा रही थी… अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से लगी है जिसमें 12 से 13 लोग घायल हो चुके हैं, धायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ठियोग लाया गया है पुलिस और SDM मौके पर पहुंच गए हैं