जोगिंदरनगर,हिमशिखा न्यूज़।09/02/2022
जोगिंद्रनगर # हर्बल गार्डन जोगिंदरनगर में जड़ी बूटियों की जानकारी लेने पहुंचे चम्बा के किसान
जोगिंदरनगर अनुसंधान संस्थान,भारतीय चिकित्सा पद्धति, हर्बल गार्डन एवं हरबेरियम में दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । चम्बा ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 21 प्रगतिशील किसान इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे हैं । इस कार्यक्रम के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में औषधियों पौधों की सामूहिक उन्नत खेती की जानकारी दी जा रही है । इस प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा औषधियो पौधों की कृषिकरण , प्राकृतिक खेती, बीमारी प्रबंधन , गुणवत्ता , मूल्य वर्धन, घरेलू उपयोग, पोधशाला विकास, संग्रहविधि, भण्डारण, विपणन सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस दौरान भैषज्य संग्रालय व औषधउद्यान का भ्रमण करवाया जाएगा।