Spread the love

हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़ 10/02/2022

दियोटसिद्ध के श्रीश्री 1008 मंहत शिवगिर जी महाराज की 18वीं पुण्य तिथि 19 फरवरी को
-महंत शिव गिरी जी महाराज की बरसी में पंजाब के कलाकार करेंगें गुणगान

बड़सर । उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के श्रीश्री 1008 समाधीलीन मंहत शिवगिर जी महाराज की 18वीं पुण्यतिथि 19 फरवरी शनिवार को कोविड नियमों के मध्यनजर रखते हुए मनाई जाएगी। 19 फरवरी को देश विदेश से बाबाजी के भक्त महंत श्रीश्री 1008 राजेंद्र गिरि के आश्रम में जुटेंगे। इस अवसर पर दियोटसिद्ध में मंहत निवास पर प्रसिद्ध गायक बाबा बालक नाथ जी की विशाल चौकी व भोज का आयोजन भी किया जाएगा।
महंत श्रीश्री 1008 राजेंद्र गिरि ने प्रैसवार्ता करते हुए बताया कि श्रीश्री 1008 समाधीलीन मंहत शिवगिर जी महाराज की 18वीं पुण्यतिथि को सरकार द्वारा जारी की गई कोविड नियमों की गाइउलाइन को मध्यनजर रखते हुए मनाई जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे कोविड नियमों का पालन करें व मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी शनिवार को सुबह 10 बजे संत समाज की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके उपरांत बाबाजी की चौकी शुरू होगी। इस चौकी में पंजाब के कलाकार सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बाबा बालक नाथ व अन्य भजनों का गुणगान करेगें। महंत राजिंद्र गिरी जी ने कहा कि 19 फरवरी को होने वाली बरसी में विभिन्न मठों व मंदिरों के महंतों व संतों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि महंत श्रीश्री 1008 राजिंद्र गिरी जी महाराज के आवास पर हर साल महंत शिव गिरी जी की बरसी बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाई जाती है। इस बरसी मेले में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अलावा देश व विदेश से महंत राजिंद्र गिरी जी के शिष्य व अनुयायी बरसी मेले में विशेष तौर पहुंचते हैं।
गौर रहे कि समाधिलीन महंत 1008 शिवगिर ने बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में कई सुधार किए हैं। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में उन्होंने विकास के लिए एक मॉडल बनाया था। उन्होंने चकमोह गांव में शिक्षण संस्थान शुरू किए थे। इसके आलवा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर का प्रबंध व ठहरने का प्रबंध व चकमोह में 100 विस्तर का अस्पताल बनाने के लिए अस्पताल का शिलान्यास भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शांता कुमार से करवाया था। लेकिन कलांतर में इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मंदिर न्यास द्वारा बनाया गए अस्पताल को सरकार को टेकओवर कर दिया था व इस अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। महंत राजिंद्र गिरी जी महाराज ने लोगों से इस बरसी मेले में पहुंचकर पुण्य का भागीदार बनने का आह्वान किया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *