Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 11/02/2022

आने वाले दिनों में फिर से मौसम में परिवर्तन हो सकता है। वैलेंटाइन-डे के दिन मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। 14 फरवरी से प्रदेश में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 13 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा जबकि 14 फरवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। राहत की बात यह है कि इस दौरान भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 फरवरी तक प्रदेश में कहीं भी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना नहीं है।

इस दौरान धूप निकलने से तापमान में उछाल आएगा और सर्दी के प्रकोप से लोगों को निजात मिलेगी। विभाग ने पूरे प्रदेश में किसी तरह का अलर्ट भी जारी नहीं किया है। ऐसे में पहाड़ों व बर्फबारी वाले इलाकों का रुख करने वाले पर्यटकों को विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेशभर में 13 फरवरी तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ौतरी हो सकती है।

ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दिनों हुए हिमपात से प्रदेश में मौसम ठंडा रहा। लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में न्यूनतम तापमान सबसे कम -7.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा कल्पा -2.6, शिमला 3.2, सुंदरनगर 5.4, भुंतर 7.1, धर्मशाला 7.4, ऊना 10, नाहन 9.2, पालमपुर 6, सोलन 5.2, मनाली 2, कांगड़ा 7.2, मंडी 7.1, बिलासपुर 6.5, हमीरपुर 6, चम्बा 6.9, डल्हौजी 0.8, कुफरी 1.4, जुब्बड़हट्टी 6.3 और पांवटा साहिब में 11.3 डिग्री सैल्सियस रहा। वहीं अधिकतम तापमान पर नजर डालें तो शिमला में 9.9 डिग्री, सुंदरनगर 19.6, भुंतर 18.1, कल्पा 3.9, धर्मशाला 20.1, ऊना 24.8, नाहन 17.8, केलांग 0.6, पालमपुर 13.8, सोलन 17.3, मनाली 7.8, कांगड़ा 20.1, मंडी 19.2, बिलासपुर 21.5, हमीरपुर 19.6, चम्बा 18, डल्हौजी 4.7, कुफरी 2.9 और जुब्बड़हट्टी 15.9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश में 143 सड़कें अभी भी बंद

हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी के बाद हालात अभी तक सामान्य नहीं हुए हैं। प्रदेश में अभी भी 143 सड़कें बंद हैं। इनमें 3 स्टेट हाईवे सहित एक एन.एच. भी शामिल है। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 92 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 7 चम्बा, 11 कुल्लूू, 13 मंडी और 19 सड़कें शिमला जिले में बंद हैं। प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने से इन सड़कों को खोलने के काम में तेजी आ सकती है और लोगों को राहत मिल सकती है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो चुकी है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *