हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़ 14/06/2022
15 जून को भड़ोली-भगौर में होंगे वीरेंद्र कंवर
ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 15 जून को हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वीरेंद्र कंवर सुबह 11 बजे गऊशाला भड़ोली-भगौर में आयोजित स्थानीय मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।