Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।18/11/2022 

प्रीतिभोज के बहाने कसुंपटी भाजपा ने जुन्गा में  किया जीत पर मंथन  
शिमला नवंबर । भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिए भाजपा नेत्री विजय ज्योति सेन ने शुक्रवार को अपने राजमहल में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया । जिसमें ं कसुंपटी विस के भाजपा प्रत्याशी एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व सांसद वीरेन्द्र कश्यप, पूर्व मंत्री रूपदास कश्यप सहित करीब तीन सौ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि चुनावी थकान को उतारने के लिए राजमाता विजय ज्योति सेन द्वारा  कसुपंटी विस भाजपा  कार्यकर्ताओं के लिए विशेष धाम का आयोजन किया गया था । बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कसुंपटी भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिनरात पार्टी के लिए कार्य किया है जिसके लिए वह आभार व्यक्त करते हैं और कर्ताकताओं की मेहनत रंग लाएगी।  बता दें कि प्रीतिभोज के बहाने विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत पर भी मंथन किया गया । कसुंपटी में इस बार कमल का फूल खिलने के लिए भाजपा पदाधिकारी   काफी आश्वस्त है । गौर रहे कि बीते 20 वर्षों से कसुंपटी में कांग्रेस का वर्चस्व कायम है । देखने वाली  बात है कि इस मर्तबा कसुंपटी भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत काम आएगी अथवा अनिरूद्ध सिंह हेट्रिक लगाएंगे ।  कसुंपटी के कुल 66824 मतदाताओं में से केवल 45634 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया अर्थात 68.28 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया । जोकि बीते विधानसभा की तुलना में करीब एक प्रतिशत अधिक है ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *