शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 20/11/2022
राष्ट्रीय विकास संस्था द्वारा शिमला में वार्षिक सम्मेलन 23 नवंबर2022 को
शिमला, राष्ट्रीय विकास संस्था हर वर्ष की भांति इस बार भी एक वार्षिक सम्मेलन करने जा रही है यह सम्मेलन 23 नवंबर 2022 को शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर के हॉल में मनाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सदस्य लोक सेवा आयोग की रचना गुप्ता जी होंगी। संस्था के प्रधान डॉ ओपी शर्मा तथा वरिष्ठ उप प्रधान राजेश शर्मा ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा है कि 23 नवंबर 2022 को संस्था की पत्रिका ‘समाज कल्याण ‘का विमोचन मुख्य अतिथि से करवाया जाएगा तथा संस्था द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा क्रोना काल के समाजसेवी और महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज हित में बहुत से कार्य किए हैं।
यह कार्यक्रम 23 नवंबर 2022 को ठीक 2:00 बजे आरंभ हो जाएगा तथा इसमें शिमला के जाने-माने प्रतिष्ठित महानुभाव सम्मिलित होंगे तथा अन्य लोगों के भी संस्कृत कार्यक्रम को देखने के लिए शामिल होने की संभावना जताई गई है।