सोलन,हिमशिखा न्यूज़ 27/11/2022
सोलन में दंपति ने दो नेपालियों के खाने में मिलाई बेहोशी की दवा, लूटे 11 हजार रुपए
पुलिस थाना सोलन के अंतर्गत नेपाली मूल के दो भाइयों को बेहोश कर लूटने का मामला दर्ज किया गया है। ये दोनों पीडि़त व्यक्ति प्रदेश के रोहड़ू क्षेत्र में मजदूरी करते थे और शुक्रवार को नेपाल जाने के लिए रवाना हुए थे। शुक्रवार रात को सोलन में ही उन्हें एक नेपाली दंपत्ति ने बेहोश कर उनके पास मौजूद पैसों को लूट लिया। यह पहला मामला नहीं है, जब इस तरह से नेपाल मूल के लोगों को बेहोश कर लूटने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नेपाल के मूल निवासी प्रेम राज व अशोक थापा दोनों भाई हैं और करीब पांच माह पूर्व ही नेपाल से रोहड़ू में मजदूरी करने के लिए पहुंचे थे।
शुक्रवार को वह दोपहर में रोहड़ू से अपने घर जाने के लिए रवाना हुए और उन्होंने शिमला तक की बस ली। इस दौरान बस में ही बैठे एक नेपाली मूल के दंपत्ति ने उनसे दोस्ती बढ़ानी शुरू की। शिमला पहुंचने पर दंपत्ति ने उन्हें कहा कि नेपाल जाने के लिए सोलन से सीधी गाड़ी मिलेगी और उनकी बातों में आकर वह उनके साथ ही शिमला से सोलन की बस में सवार हो गए। शुक्रवार रात को सोलन पहुंचने पर चारों ने भोजन किया और इसी दौरान दंपत्ति ने उनके खाने में बेहोशी की दवा मिला दी। पीडि़तों ने पुलिस को बताया कि खाना खाने के बाद कुछ देर तक होश में रहे, लेकिन उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं रहा। प्रेम राज व अशोक ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह जब उन्हें होश आया, तो वह सडक़ किनारे झाडिय़ों में पड़े हुए थे और उनके करीब 11 हजार रुपए भी गायब थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय राणा ने बताया कि दोनों पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कई मामलों में नेपाली टारगेट
गौर रहे कि यह पहला मामला नहीं है, जब इस तरह की घटना सोलन व आसपास के क्षेत्र में घटित हुई है। इससे पूर्व भी ऐसे मामले होते रहे हैं और इस तरह के कार्यों को अंजाम देने वाले लोगों के मुख्यत: टारगेट नेपाली मूल के लोग ही होते हैं, जो प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मेहनत मशक्कत करने के बाद अपनी जमापूंजी लेकर अपने घरों की ओर रवाना होते हैं।