Spread the love

मंडी,हिमशिखा न्यूज़।27/11/2022 

डीएवी के नौनिहालों ने सीखाई ’’विविधता में एकता’’एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने किया प्रदर्शनी का आयोजन
अपनी कला के माध्यम से दिखाई विभिन्न राज्यों की झलककश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की दी जानकारी

डीएवी स्कूल मंडी की सीटी ब्रांच के नौनिहालों ने ’’विविधता में एकता’’ का संदेश देने का प्रयास किया। मौका था स्कूल की तरफ से आयोजित ’’यूनिटी इन डायवर्सिटी’’ पर आयोजित एग्जीविशन का। एग्जीविशन का शुभारंभ वंदना गुलेरिया ने किया। उनके साथ स्कूल प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया भी मौजूद रहे। एग्जीविशन के दौरान स्कूल के एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा, रहन-सहन, खान-पान, संस्कृति और विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। स्कूल प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए सभी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में बच्चों ने जो प्रयास किए हैं वो तारीफ-ए-काबिल हैं।

केएस गुलेरिया, प्रधानाचार्य, डीएवी स्कूल मंडी

वीओ – इस मौके पर डीएवी सीटी ब्रांच की प्रभारी सीमा आहूजा ने बताया कि बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए स्कूल की अध्यापिकाओं और माता-पिता ने बहुत मेहनत की है। स्कूल प्रबंधन का शुरू से ही यह प्रयास रहता है कि बच्चों का सर्वांगिण विकास किया जा सके। बच्चों को बचपन से ही हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाता है

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *