Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।15/01/2023 

उत्तर प्रदेश के एक युवक को शिमला की प्रेमिका का विवाह किसी और से बर्दाश्त नहीं हो सका। प्रेमिका की शादी से आहत युवक ने गले में फंदा लगाकर अपनी जान ही ले ली । युवक का शव कुसुम्पटी में फंदे से झुलता हुआ मिला है । यह 23 वर्षीय युवक रोहित पुत्र मुनेश्वर लाल तहसील गोपामायु जिला हरदोई का रहने वाला था और शिमला के कुसुम्पटी में एक ठेकेदार के साथ प्लांट में काम करता था। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश का रहने वाले इस युवक की प्रेमिका ने कहीं दूसरी जगह शादी कर ली थी, इस वजह से वह परेशान था। छोटा शिमला में किराए के कमरे में रह रहे इस युवक ने शनिवार रात को रस्सी को कमरे की सिलिंग में बनी कुंडी से बांधा और गले में डालकर लटक गया । पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक
प्रेमिका के विवाह के चलते उसने आत्महत्या की है। हालांकि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं। मृतक के परिजनों से संपर्क को सूचना दें दी है । परिजनो के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *