Spread the love

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से हिमाचल प्रदेश को अब तक लगभग 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है और हालात को देखते हुए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है, जिसके लिए अवैध कटान और खनन पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। साथ ही, सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता पर सख्त निगरानी रखी जानी चाहिए।

कुलदीप राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भविष्य में नुकसान न हो इसके लिए कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा के समय दिन-रात राहत कार्य में जुटी है, लेकिन केंद्र सरकार का सहयोग बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी है, लेकिन लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी सांसद भेजे हैं। इसलिए यह उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे केंद्र से हिमाचल के लिए विशेष आर्थिक मदद सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने भाजपा सांसदों से अपील की कि इस संकट की घड़ी में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर प्रदेश की मदद करें।

वहीं कुलदीप सिंह राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शांता कुमार को इस उम्र में सोच-समझकर बयान देना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि शांता कुमार न तो सफल मुख्यमंत्री रहे और न ही अपने कार्यकाल को सम्मानजनक ढंग से पूरा कर सके। उनके शासनकाल में सेब बागवानों पर हुए अत्याचार और गोलीकांड आज भी बागवानों की यादों में ताजा हैं। राठौर ने कहा कि कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी का किसी भी स्तर पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी और शांता कुमार को अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: