Spread the love

सोलन,

सोलन विधानसभा क्षेत्र के शामती में आज आपदा प्रभावित 17 परिवारों के लिए राहत और उम्मीद का नया अध्याय जुड़ गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री एवं सोलन के विधायक कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने इन परिवारों को घर बनाने के लिए भूमि आवंटन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर डॉ. शांडिल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई संभव नहीं, लेकिन प्रदेश सरकार सीमित संसाधनों के बावजूद हर प्रभावित परिवार तक राहत पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार संतुलित विकास के साथ-साथ पुनर्वास कार्यों को भी पूरी संवेदनशीलता से अंजाम दे रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने आपदा प्रभावितों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राहत राशि को 1.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया है। इससे प्रभावित परिवारों को वास्तविक सहायता मिल सकेगी। शामती में वर्ष 2023 की प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 17 परिवारों को 2 से 3 बिस्वा भूमि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के पीछे केवल प्राकृतिक कारण ही नहीं बल्कि मानवजनित कारण भी जिम्मेदार हैं। पर्यावरण संरक्षण को सुरक्षित भविष्य का आधार बताते हुए उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण की अपील की।

डॉ. शांडिल ने विश्वास जताया कि भूमि आवंटन से प्रभावित परिवारों को नए जीवन की शुरुआत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने जिला प्रशासन को ऐसे मामलों में शीघ्र और पारदर्शी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आपदा प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की। वहीं, जिला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: