जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में मिले युवती के शव मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवती की गला घोटकर हत्या की गई और उसके बाद उसके शव को जंगल में फेंका गया। फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नाहन में करवाया गया है।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी हिरासत में ले लिया है। हालांकि युवती की हत्या किन कारणों से की गई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
बता दें कि शिमला के कुपवी की रहने वाली अंजली का शव 5 अगस्त को राजगढ़ के सनौरा के समीप जंगल में पाया गया था। युवती के गले में लेडीज पर्स की बैल्ट बंधी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
पुलिस द्वारा जब मामले की जाँच की गई तो पता चला कि पबियाना के आदित्य ने अंजली को राजगढ़ के सनौरा के समीप जंगल में मिलने बुलाया था। जिसके बाद आरोपी द्वारा युवती की गला घोंट कर हत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही हैं।
लिहाज़ा सीसी फुटेज, मोबाइल लोकेशन के आधार पर आदित्य को सराहां के समीप ल्वासा चौकी से गिरफ्तार किया गया। उधर, राजगढ़ के डीएसपी अरुण कुमार मोदी ने मामले की पुष्टि की है।