Spread the love

मणिमहेश यात्रा पर जा रहे यात्रियों का एक समूह के अचानक उपर से हुए भूस्खलन की चपेट में आ जाने से पांच श्रद्धालु घायल हो गए जिनमे से एक महिला यात्री की हालत नाजुक है जिसमे श्रेष्ठा देवी पत्नी अश्वनी, विद्या देवी पत्नी प्रताप चंद तथा कुसुमलता पत्नी रणजीत को चम्बा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। वहीं अन्य दो को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया है।

चौदह सदस्यीय यात्रियों का समूह कांगड़ा जिला के इच्छी, विंद्रवन तथा जमानावाद गावों का रहने बाला है। बुधवार सुबह उन्होंने अपनी पैदल यात्रा हड़सर से शुरू की। जैसे ही वे गोइ नाला के समीप पहुंहे तो एक जगह आराम करने बैठ गए। अचानक उपर से भूस्खलन शुरू हो गया। जिसकी चपेट में वे आ गए। अन्य साथियों से घायलों को तुरंत हड़सर पहुंचाया वहां कन्हैया शर्मा के नेतृत्व में पहले से ही तैनात मेडिकल टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों में सरिष्ठा देवी पत्नी अश्वनी निवासी इच्छी,कुसुम लता पत्नी रणजीत जमानवाद, विद्या देवी पत्नी प्रताप निवासी विंद्रा वन पालमपुर शामिल है जिन्हे चम्बा रैफर कर दिया गया है,जबकि साहिल तथा दीपक कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *