लापता लोगों की तलाश जारी, फिलहाल नहीं लगा कोई सुराग – अनुपम कश्यप
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए सारी टीमें एक जुट हो कर कार्य कर रही है लेकिन बादल फटने से मलबा काफी आया हुआ है। खड्ड में पत्थर काफी अधिक है। यहां पर और भी कई चुनौतियां हैं। परंतु हमारी टीम सुबह से लेकर देर शाम तक सर्च ऑपरेशन के तहत काम कर रही है। लेकिन अभी तक लापता लोगों के बारे में कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस बल भारी तादाद में यहां पर तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों की मदद करने में पुलिस प्रयासरत है।