होम वर्क करने के लिए बच्चे कर रहे एंडरायड फोन का अधिक उपयोग
स्कूलों में हेल्प बुकों से पढ़ाई करवाने पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध
शिमला 20 अगस्त । राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में गाईड अथवा हेल्प बुकों से पढ़ाई करवाने पर हाल ही में एक पत्र जारी करके प्रतिबंध लगाया गया है । जबकि विद्यार्थी गाईड अथवा हेल्प बुकों की तुलना में एंडरायड फोन का इस्तेमाल होम वर्क करने के लिए सबसे ज्यादा कर रहे है जिससे अभिभावकों को बच्चों के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई है ं।
अनेक बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष इस प्रकार के आदेश जारी करके हेल्प बुकों पर प्रतिबंध लगाया जाता है जोकि कागजों तक सीमित रहते हैं । धरातल पर इन आदेशों का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलता है । स्कूलों में हेल्प बुकें और घरों में बच्चों द्वारा एंडरायड फोन का इस्तेमाल धडल्ले से किया जा रहा है । जिससे शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिर रहा है। हालांकि आदेशों के अनुसार हेल्प बुकें का इस्तेमाल करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बता कही गई है।
जुन्गा क्षेत्र के राजेन्द्र शर्मा, प्रदीप कुमार, सुन्दर सिंह सहित अनेक अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल के बाद बच्चों द्वारा स्कूल से दिया गया होम वर्क एंडरायड फोन से देखकर किया जा रहा है । जिस बारे बच्चों का कहना है कि गुरू जी द्वारा एंडरायड फोन से प्रश्नों का उत्तर लिखने बारे कहा जाता है । जिस पर अभिभावक बच्चों को एंडरायड फोन देने के लिए मजबूर हो गए है ।
शिक्षाविद गोपाल शर्मा, देवेन्द्र कुमार, रामस्वरूप शर्मा का कहना है कि अतीत में पढ़ाई केवल सरकार द्वारा निर्धारित पाठय पुस्तक से करवाई जाती थी । इनका कहना है कि वर्तमान में पढ़ाई का सारा ढांचा बदल गया है । अधिकांश स्कूलों में शिक्षक गाईड का सहारा लेते हैं और घर पर बच्चों को एंडरायड फोन का नशा हो चुका है । जिससे बच्चों का भविष्य धूमिल हो रहा है । फोन से नकल करने आदत होने से बच्चे प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में जाकर लुढ़क जाते हैं । अभिभावकों ने सरकार से मांग है कि हेल्प बुकों के अतिरिक्त पढ़ाई के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एंडरायड फोन पर भी प्रतिबंध लगाया जाए ।