Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 31/05/2022

धाली स्कूल में विश्व तंबाकू दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
राजकीय उच्च विद्यालय धाली में मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया । इस मौेके पर विद्यार्थियों के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की भाषण, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में गिरि सदन की आरूषि ने प्रथम, अम्बेडकर सदन के गौरव ने द्वितीय तथा सावित्रीबाई फूले सदन की सपना ने तीसरा स्थान हासिल किया । वरिष्ठ वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में सावित्री बाई फूले सदन की सृष्टि ने पहला, गिरि सदन के सक्षम ने दूसरा व अंबेडकर सदन के शुभम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ं। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में गौरव और आर्यन ने प्रथम व द्वितीय तथा अवंतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । वरिष्ठ वर्ग में मनोज कुमार ने पहला, सुन्दर पुन्न ने दूसरा और गिरि सदन के राहुल ठाकुर व राहुल कश्यप ने तीसरा स्थान हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सिमरन प्रथम, प्रियांशु दूसरा और आर्यन तीसरे स्थान पर रहे ं। इस मौके पर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने एक लघु हास्य नाटिका के माध्यम से आकर्षक तरीके से तंबाकू के दुष्प्रभाव बारे संदेश दिया गया। विद्यालय के मुख्याध्यापक पी सी बट्टू ने सभी विजेताओं को बधाई दी । उन्होने बच्चों से आह्वान किया कि इस दिवस के संदेश बारे अपने घरों में चर्चा करें और इसे व्यवहार में उतारने का प्रयास करें । कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए । उन्होने तंबाकू से मानव शरीर को होने वाले नुकसान बारे जानकारी दी । अध्यापिका मीरा शर्मा ने बताया कि 4 जून 2022 को विद्यालय में सभी अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर प्रायमरी और उच्च विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे ।


Warning: Undefined variable $post in /home/himshikhanews/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 117

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *