शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 10/06/2022
निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर शुक्रवार दोपहर 11 बजे से दल्ली बस स्टैंड में हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक विनोद शर्मा जी के सहयोग से ढल्ली सेक्टर के समस्त कर्मचारियों व वर्कशाप के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से उस पावन अवसर पर अकादेशी के दिन पुनित कार्य शरबत व फ्रुट बाँटे गये जिसमे निम्न कर्मचारियों उपस्थित रहे ।
हाकमसिंह ठकुर , रमेश खन्ना, लायक राम, चेत राम, संजय कुमार, कुलदीप कुमार, जोला राम, प्रदीप कुमार, यशवन्त , संजय, रूपलाल, अजय कुमार हेमराज, विपन कुमार , विनोद, सलीतन कुमार, धूम चन्द, अनुज, गुलशन, चमन सुरेन्द्र् आदि ने भाग लिया।