Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 09/08/2022

केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस से कांग्रेस और भाजपा में हड़कंप ,बोखलाहट में कर रहे चुनावी घोषणाएं: गौरव शर्मा प्रदेश प्रवक्ता

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा की कांग्रेस और भाजपा केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेस की वजह से बौखला गई है और चुनावी वर्ष मैं जो घोषणाएं कर रहीं है वे सिर्फ और सिर्फ चुनावी जुमला है और आम आदमी पार्टी का डर। उन्होने कहा की हिमाचल की जनता कांग्रेस के परवेक्षक से ये पूछना चाहती है की जहां वो मुख्यमंत्री हैं छतीसगढ़ में वहा कितनी बिजली यूनिट फ्री देते है, महिलाओ को कितने पैसे प्रति माह देते है और कितनी नौकरियां बेरोजगार युवाओं को अभी तक दी है , जो मुख्यमंत्री अपने राज्य में एक भी चीज नही कर पाया जिसकी वो हिमाचल में घोषणाएं कर रहें है उसपर हिमाचल की जनता कभी विश्वास करेगी।

कांग्रेस को अपना इतिहास खंगालना चाहिए की किस प्रकार इतने लंबे समय के सता काल मैं उन्होने देश को लूटने मैं कोई कसर नहीं छोड़ी, जब देश खड़ा हो रहा था लोग गरीब थे जिन्होंने तब नहीं हिंदुस्तान की जनता को कुछ दीया तो आज क्या देंगे ये सिर्फ़ चुनावी जुमले हैं और केजरीवाल का डर जो उन्हें सताने लगा है और कुछ नहीं।

गौरव शर्मा ने कहा की भाजपा भी केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेस से भयभीत है और जो उनके नेता बार बार ये बोलते थे की केजरीवाल फ्री मैं बांट रहा है देश को बर्बाद कर देगा और असंख्य बुरे शब्द उनके लिए बोले वो भाजपा आज फ्री की घोषणाएं करते नही थक रही क्योंकि चार साल से प्रदेश के लिय कुछ नहीं किया और जब चुनाव आया तो केजरीवाल का डर सताने लगा की अब सता सुख से बाहर होना पड़ेगा तो करो चुनावी घोषणाएं और नकल मारो केजरीवाल की पर हिमाचल की जनता सब जानती है अब बहुत देर हो चुकी है अब सिर्फ़ और सिर्फ़ आम आदमी पार्टी पर लोगों का विश्वास टीका है जिसे केजरीवाल कभी टूटने नहीं देंगे।

शर्मा ने कहा की सिर्फ आम आदमी पार्टी के भय से इतनी घोषणाएं कांग्रेस और भाजपा कर रही है तो सोचो अगर प्रदेश की जनता एक मौका केजरीवाल सरकार को दे तो कितना फायदा प्रदेश की जनता का होगा कितना भला प्रदेश का होगा ये जनता को अब तय करना है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया की देश का पैसा चन पूंजीपति दोस्तों पर भाजपा ने बर्बाद कर दीया और देश को खोखला करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिसका जवाब देश की जनता बखूबी भाजपा को सता से उखाड़ फेंक कर देगी।

हिमाचल में इस बार सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी और जनता से किए वादों को पुरा करेगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *