Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 18/10/2022

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कल अपने माताजी कुलदेवता और कुल देवी का आशीर्वाद ले कर भरेंगे नामांकन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल 19 अक्तुबर को नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह दिल्ली से रेनगलु (बगस्याड़) हैलीपेड पहुचेंगे उसके पश्चात् अपने पैतृक निवास तांदी पहुंच कर अपनी माता का शुभाशीष प्राप्त करेंगे और अपनी कुलदेवी माता सिद्धजोगणी (भरैड़ी माता) के तांदी स्थित मंदिर में दर्शन करेंगे तथा अपने कुलदेवता गाँव शिवकारी स्थित देव मतलोड़ महाराज के दर्शन करेंगे ।उसके पश्चात् कुथाह (जंजैहली) की तरफ सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे और वहां पर कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता कि विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। तदोपरांत एक रैली के स्वरूप में कार्यकर्ताओं के साथ थुनाग एसडीएम कार्यालय की ओर प्रस्थान करेंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी डा0 साधना ठाकुर व दोनों पुत्रियां चद्रिंका और प्रियंका भी शामिल होंगी और दोपहर बाद तय समय में अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय थुनाग में नामांकन दाखिल कर जीत का शंखानंद करेंगे ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *