Spread the love

हिमशिखा न्यूज़,देहरा

देहरा में पंचायत चुनावों के लिए तैनात अधिकारिओं हेतु दूसरी रिहर्सल आयोजित।
800 अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया भाग।
कोविड संबंधित जानकारीयों को भी किया साझा
17, 19 तथा 21 जनवरी को सम्पन्न होने वाले पंचायत चुनावों हेतु आज सोमवार को देहरा के शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम में पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के लिए दूसरी चुनावी रिहर्सल आयोजित करवाई गई। इस ट्रेनिंग में लगभग 800 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) धनबीर ठाकुर, निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं बीडीओ डॉ स्वाती गुप्ता एवं रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) धनबीर ठाकुर ने कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने पीठासीन अधिकारिओं से कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन-2020 हेतु हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें जो मार्गदर्शिका दी गई है उसका पूरा अध्ययन कर लें ताकि चुनाव के दौरान उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं बीडीओ स्वाती गुप्ता ने पूर्वाभ्यास में चुनाव डयूटी के लिये नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनावों के लिए मतदान की सम्पूर्ण बारीकियों से अवगत करवाने सहित इस दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी शंका व समस्या के त्वरित समाधान बारे जरूरी चुनावी टिप्स दिए। इसके अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में उपयोग होने वाले सभी प्रकार के कागज़ों एवं दस्तावेज़ों को पहले से तैयेर रखने की हिदायत दी।
इस अवसर पर ज्वालामुखी अस्पताल से चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमनदीप ने चुनावों के दौरान कोविड को लेकर बरते जाने वाली सावधानियों एवं स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की जानकारी दी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *