Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।​31/01/2023 

बर्फबारी से थम गया हिमाचल, आसमान से बरसी आफत से जनजीवन अस्त-व्यस्त

ओरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। रोहतांग और स्पीति घाटी बर्फ से लकदक हो गई है। शिमला के जाखू में हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं कुफरी, खड़ापत्थर, किन्नौर और कुल्लू घाटी में भी हिमपात हुआ है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में रविवार रात से बारिश का दौर जारी है। शिमला के नारकंडा में ताजा हिमपात होने से एनएच-पांच पर यातायात ठप हो गया है। वहीं, रोहतांग दर्रा के साथ अटल टनल के दोनों छोर समेत जलोड़ी दर्रा में ताजा बर्फबारी होने से जनजीवन पूरी तरह से ठहर सा गया है। रोहतांग में 50 सेंटीमीटर, अटल टनल के दोनों छोर में 30 सेंटीमीटर, सोलंगनाला में 25, जलोड़ी दर्रा में 30, केलांग में 15 और उदयपुर में दस सेंमीटमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी को देखते हुए मनाली स्थित हिम और हिम-स्खलन अध्ययन संस्थान (सासे) ने कुल्लू और लाहुल में हिमखंड व हिम-स्खलन का अलर्ट जारी किया है।


Warning: Undefined variable $post in /home/himshikhanews/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 117

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *