Spread the love

भुंतर,हिमशिखा न्यूज़।31/01/2023 

भुंतर एयरपोर्ट को चाहिए लंबे पंख; केंद्रीय बजट में राहत मिली, तो होगा हवाई अड्डे का विस्तार

लंबे अरसे से लटके प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को मोदी सरकार के बजट से राहत मिलने की आस है। मंडी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद असमंजस के बादल छाए हैं। केंद्र सरकार के नए बजट में उक्त एयरपोर्ट के हिस्से में कोई राहत की उम्मीद सियासतदानों सहित पर्यटन कारोबारियों को है। बता दें कि भुंतर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए करीब 500 करोड़ खर्च होने हैं। इसके तहत भुंतर हवाई अड्डे के रन-वे को 100 मीटर बढ़ाने की योजना है। वर्तमान में यह हवाई पट्टी 1052 मीटर लंबी है और इसमें एटीआर-42 विमानों की लैंडिंग संभव है। हालांकि अभी भी लोडिंग पैनल्टी के कारण यहां बड़े विमानों को टेकऑफ करने में तकनीकी दिक्कतों का सामना पर करना पड़ रहा है। इसके चलते एयरपोर्ट में दिल्ली से 35 से 40 विमान यात्री ही औसतन लैंड कर रहे हैं। इसी कारण यहां पर बड़े विमान को बंद कर यहां पर छोटे विमानों की सेवा को आरंभ करवाया गया है।

बता दें कि भुंतर हवाई अड्डे में एटीआर-72 की लैंडिंग के लिए ब्यास नदी का 130 मीटर रुख पलटना जरूरी है और ऐसा संभव नहीं होने के कारण अब इसका दायरा 100 मीटर बढ़ाने का फैसला लिया है। हवाई पट्टी की लंबाई 1052 मीटर से बढक़र 1152 मीटर होने के कारण भुंतर में 50 यात्रियों की लैंडिंग और 40 यात्रियों के साथ विमान का टेकऑफ संभव हो जाएगा। इसके अलावा जमीन अधिग्रहण का मामला भी अभी तक यहां पर अधर में लटका है। भाजपा के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के अनुसार सरकार इस प्रोजेक्ट को पैसा देती है, तो यहां पर हवाई सेवा और बेहतर होगी। वह पिछले दो सालों से इसके लिए विमानपत्तन मंत्रालय सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी इसके लिए मिले हैं और उन्हें इस पर राहत की आस है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *