Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।27/03/2023 ​

लोकतंत्र की हत्यारी मोदी सरकार के खिलाफ एनएसयूआई ने निकाला मशाल जलूस

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना मोदी की कायराना हरकत : छत्तर ठाकुर

शेर-ए-पंजाब से शुरू कर स्केंडल पॉइंट होते हुए रिज़ मैदान में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति तक निकाली मशाल यात्रा

छात्र संगठन एनएसयूआई के कायकर्ताओं ने राजधानी शिमला में मशाल जलूस निकाल कर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर अपना विरोध दर्ज किया। एनएसयूआई के छात्रों ने शिमला मॉल रोड के शेर-ए-पंजाब से लेकर स्केंडल पॉइंट होते हुए रिज़ मैदान में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति तक मशाल यात्रा निकाली। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने मोदी सरकार की घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस प्रकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी-अडानी के रिश्ते पर सवाल पूछने वालों और सरकार के खिलाफ बोलने वाले विपक्ष के लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर मोदी सरकार संसद को मौन करने की कोशिश कर रही है। छत्तर ठाकुर ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए मोदी को कायर करार दिया। इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान ने कहा कि देशभर में हिटलरशाही का माहौल बना हुआ है और सरकार द्वारा तमाम लोकतांत्रिक आवाजों को दबाया जा रहा है। आज पूरे देशभर में सड़कों के माध्यम से ही संविधान बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है। एनएसयूआई के छात्रों ने मशाल जुलूस के माध्यम से अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को अपना समर्थन व्यक्त किया। इस मौके पर शिमला जिला अध्यक्ष योगेश ठाकुर, सोलन जिला अध्यक्ष, तुषार स्तान, परवीन मिन्हास, वीनू मेहता, रजत पोंटू, योगेश यादव, यासीन भट, सुमनदीप, नितिन देष्टा, चंदन महाजन, मन्नत गोलडी, हार्दिक, सानिध्य, गौरव, आवेश, अक्षिता, रितिका, मीनाक्षी, ऋतु आदि छात्र छात्राएं मौजूद रही।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *