भोरंज (हमीरपुर)
महिलाओं के लिए भोरंज क्षेत्र में सरकारी सेवा से जुड़ने का सुनहरा अवसर आया है। बाल विकास परियोजना भोरंज के तहत ग्राम पंचायत खरवाड़ के आंगनवाड़ी केंद्र बड़ोह में सहायिका के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र महिलाएं 14 नवंबर, शाम 5 बजे तक अपने आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना अधिकारी, भोरंज के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं।
अधिकारियों के अनुसार, साक्षात्कार 15 नवंबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय भोरंज में आयोजित किया जाएगा।
पात्रता और योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही वह आंगनवाड़ी केंद्र बड़ोह के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
उम्मीदवार और उसका परिवार संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना अनिवार्य है। परिवार की वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय प्रमाणपत्र तहसीलदार, नायब तहसीलदार या कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी होना आवश्यक है।
आवश्यक दस्तावेज़
आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवार को निम्न दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे—
- आयु और शैक्षणिक प्रमाणपत्र (न्यूनतम योग्यता: 12वीं पास)
- परिवार की आय का प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC के लिए)
- दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- अनुभव प्रमाणपत्र (यदि किसी आंगनवाड़ी, नर्सरी, सिलाई या शिशु देखभाल संस्थान में कार्य किया हो)
- विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, निराश्रित या ऐसी विवाहित महिला का प्रमाणपत्र जिसका पति सात साल से लापता हो
चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया कुल 25 अंकों पर आधारित होगी:
- शैक्षणिक योग्यता: 10 अंक
- संबंधित अनुभव: 3 अंक
- दिव्यांगता (40% या अधिक): 2 अंक
- SC/ST/OBC वर्ग: 2 अंक
- विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता/निराश्रित आदि: 3 अंक
- केवल दो बेटियों तक सीमित परिवार या अविवाहित उम्मीदवार: 2 अंक
- साक्षात्कार: 3 अंक
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कार्यालय भोरंज में संपर्क कर सकते हैं।