Spread the love

सरकाघाट, 24 जुलाई।
HRTC की सरकाघाट डिपो से दुर्गापुर और जमणी की ओर जा रही बस गुरुवार सुबह एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा सुबह करीब 9:50 बजे मसेरन से लगभग 3 किलोमीटर दूर तारंगला मोड़ के पास हुआ।

बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। प्रशासन ने पाँच लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है, जबकि 25 से 30 लोग घायल हुए हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सरकाघाट अस्पताल समेत मंडी के अन्य मेडिकल संस्थानों में उपचार के लिए भेजा गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: