Spread the love

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने जमा दो कक्षा के तीनों स्ट्रीम आट्र्स, कामर्स व साइंस का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। इस बार जमा दो की परीक्षा 86 हजार 373 छात्रों ने दी थी, जिसमें 71 हजार 591 पास हुए हैं। इनमें से 83.16 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। सेंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट ऊना की महक ने साइंस में 97.2 प्रतिशत 486 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। इसी तरह आट्र्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत, कांगड़ा की अंकिता ने 483 अंक लेकर पहला और कॉमर्स में 482 अंक लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनौर, डाडासीबा की पायल शर्मा ने पहला स्थान झटका है। उपायुक्त कांगड़ा एवं शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने कहा कि ओवरऑल में टॉप-10 में 75 छात्रों ने जगह बनाई है।

परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मैरिट में 61 लड़कियां और 14 लडक़े शामिल हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त जो परीक्षार्थी लिखित व प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है तथा परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदंड अनुसार ही घोषित किया गया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु प्रमाण पत्रों की प्रतियां डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी सम्बन्धित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाईन प्रणाली द्वारा बोर्ड की बेवसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 1000 व पुनर्निरीक्षण हेतु 800 प्रति विषय की दर से एक जून तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए सम्बन्धित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। केवल ऑनलाईन के माध्यम से निर्धारित शुल्क सहित प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगें तथा ऑफलाइन व बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: