Spread the love

मनाली – 27 फरवरी
हिमाचल में चिट्टा ने अपना पांव गांव गांव तक पसार दिया है। प्रदेश की युवा पीढ़ी चिट्टा की चपेट में जकड़ चुकी है। आए दिनों चिट्टा की ओवरडोज़ से प्रदेश का युवा बेमौत मारा जा रहा है। ऐसा ही मामला अब प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में आया है। जहां एक सार्वजनिक शौचालय में एक नशे का आदी युवक मृत मिला है। पुलिस को आशंका है कि चिट्टे के सेवन से युवक की मौत हो सकती है। हालांकि, मौत के असल कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन युवक लंबे समय से चिट्टे का सेवन करता आ हा था और ड्रग एडिक्ट था। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है। मनाली पुलिस ने मामले की पुष्टी की है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मनाली शहर में टॉयलेट में काफी समय से एक युवक घुसा हुआ है और बाहर नहीं निकल रहा है. मौके पुलिस पुलिस जवान विनोद कुमार गए। उनके साथ नगर परिषद के लोग भी साथ थे। पुलिस को दिए बयान में मनाली के गोम्पा रोड की रहने वाली महिला ने बताया कि करीब 2 बजे दिन वब अपनी दुकान से नगर परिषद कार्यालय के पीछे बने शौचालय में गई थी। इस दौरान शौचालय का दरवाजा बंदा. उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की। लेकिन दरवाजा खुला नहीं. हालांकि, दरवाजे के स्पेश से जब उन्होंने अंदर झांकर देखा तो युवक गिरा हुआ था। इसके बाद नगर निगम को सूचना दी गई और बाद में पुलिस को बुलाया गया। बाद में जब दरवाजा खोला तो यवक मृत हाल में पाया गया. . पुलिस ने युवक के परिजनों को मौके पर बुलाया था और उनके बयान दर्ज किए। परिवार ने पुलिस को बताया कि युवक नशे का आदी था। फिलहाल, लाश को मनाली अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: